बिहारशरीफ. आस्था का प्रतीक एवं मनोकामना पूर्ण करने वाली मां शीतला मंदिर मघड़ा के प्रांगण में शनिवार को आयोजित शितलाष्टमी मेले में लहेरी समाज के लोगों के द्वारा स्वजातीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा गणमान्य एवं समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों का दीप जलाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर लहेरी समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि मघड़ा गांव में हर वर्ष शीतलाष्टमी के अवसर पर लगने वाला यह मेला प्राचीन काल से विभिन्न समाज के लोगों को जोड़ने तथा एकजुट होने का प्रमुख अवसर भी प्रदान करता है. इस मेले में देश के साथ साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बसने वाले लहेरी समाज के लोग पहुंच कर साल में कम से कम एक बार अपने समाज के लोगों से अवश्य मुलाकात करते हैं. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में बहुत सारे लोगों ने हमेशा अहम भूमिका निभायी है. इस मेले में मदन लाल लहेरी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में स्वजातीय लोगों ने पूजा-अर्चना कर मिलन समारोह में भाग लिया. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दशकों पुरानी परंपरा को हमलोग आज भी निभा रहे हैं. यह मेला हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. शितलाष्टमी मेला का प्रमुख उद्देश्य शीतलता और स्वास्थ्य की कामना करना होता है. इस मौके पर सचिव पप्पू कुमार लहेरी, भोला प्रसाद लहेरी, अजीत कुमार लहेरी, अभिषेक कुमार लहेरी, राजेश कुमार लहेरी, दीपक कुमार लहेरी, सत्यप्रकाश कुमार लहेरी, जवाहर लाल लहेरी के अलावा बड़ी संख्या में लहेरी समुदाय के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है