10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में हुई अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी

निदेशक, बिहार सरकार प्राथमिक शिक्षा के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय मनपुरवा में "निपुण बनेगा बिहार हमारा " एवं "हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा " विषय पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

हिलसा. निदेशक, बिहार सरकार प्राथमिक शिक्षा के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय मनपुरवा में “निपुण बनेगा बिहार हमारा ” एवं “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा ” विषय पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में अभिभावकों को हर बच्चा के लिए शिक्षा है जरूरी के साथ निपुण बिहार मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के महत्व को बतलाया गया. प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने शिक्षा गीत “आधी रोटी कम खईह, बाकी बेटा-बेटी के पढ़ईह जरूर ” एवं “निपुण बनेगा, बिहार हमारा ” गाते हुए अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों के सीखने की प्रगति साझा किया. अभिभावकों के समक्ष बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को रुचिकर एवं सहज बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचार की प्रस्तुति विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों द्वारा किया गया. संगोष्ठी के अंत में प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने सभी अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने,घर पर सहयोग पूर्ण वातावरण बनाने, तुलना से बचने, टीवी व मोबाइल का सीमित उपयोग करने और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया गया. इस अवसर पर शिक्षक पप्पू कुमार, रामाशंकर प्रसाद एवं शिक्षिका कंचन कुमारी समेत दर्जनों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel