20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता दो छात्राओं में एक बनारस रेलवे स्टेशन से बरामद

मेंहुस थाना क्षेत्र से 17 नवंबर को स्कूल जाने के लिए निकली दो छात्राएं लापता हो गई थीं. थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की.

शेखपुरा. मेंहुस थाना क्षेत्र से 17 नवंबर को स्कूल जाने के लिए निकली दो छात्राएं लापता हो गई थीं. थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक छात्रा को उत्तर प्रदेश के बनारस रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि दूसरी छात्रा अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है. मेंहूस थाना अध्यक्ष ने बताया कि 17 नवंबर की सुबह दोनों छात्राएं मेहूस स्थित स्कूल के लिए घर से निकली थीं, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटीं. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तकनीकी और मानवीय दोनों आधारों पर जांच शुरू की.इसी क्रम में बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक छात्रा को संदिग्ध स्थिति में पाया और पूछताछ के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित की. इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर मेंहूस थाना पुलिस ने परिजनों को बनारस भेजा, ताकि बच्ची को सुरक्षित घर लाया जा सके.वहीं, दूसरी छात्रा की लोकेशन बांका जिले में बताई जा रही है. पुलिस उसकी भी लगातार तलाश कर रही है और उम्मीद है कि उसे भी जल्द सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. छात्राओं के परिजनों ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए शेखपुरा एसपी से भी मदद की गुहार लगाई थी. पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राओं को सुरक्षित उनके परिवार तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel