हिलसा. हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड के दर्जनों पंचायत से गुजरने वाली लोकयन नदी का जलस्तर सोमवार से वृद्धि होने लगा है. मंगलवार को भी आठ फीट तक या पहुंच गया है, लोकायन नदी के हिलसा प्रखंड के किसानों का कहना है कि इस वर्ष एक महीने के अंतराल में दो बार बाढ़ का पानी आया और टूटा है जिसके कारण किसान की कमर टूट गयी है, किसान दूसरे प्रखंड या दूसरे जिला से धान का मोरी लाकर किसी तरह खेतों में धान की रोपाई किया है, लोकायन नदी में जलस्तर वृद्धि होने से किसानों चिंता सताने लगी है. कई जगह पर बाढ़ का पानी के कारण प्रवेश किया है जहां पानी निकल भी नहीं पाया है. इसमें मुख्य रूप से करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के डियावां पंचायत, करायपरसुराय पंचायत है, सोमवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के नए इलाकों में लगातार हो रहे बारिश एवं बाढ़ का पानी प्रवेश किया है, हिलसा प्रखंड क्षेत्र के जूनियार पंचायत के जुनियार, चकमुन्ना एव चकजोहरा गांव के किसान संतोष कुमार अवधेश कुमार संजय कुमार, कृष्ण कुमार सिद्धनाथ, अवधेश प्रसाद विनोद प्रसाद सुधीर कुमार, पप्पू कुमार समेत किसानों ने हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल को आवेदन दिया है जिसमें बताया है कि चकमुन्ना गांव में पैन है जिसमें दो दर्जन लोग करीब अतिक्रमण किए हुए हैं, जिसके कारण पानी नहीं निकल पा रहा है, चकमुन्ना गांव के दक्षिण खन्धा में बाढ़ एवं बारिश के कारण खेतों में लगे हुए धान का फसल डूब गया है, मंगलवार की दोपहर में किसान एकजुट हुए हैं और पत्रकार के सामने अतिक्रमण हटाने की मांग किया है और कहा है कि जल्द अतिक्रमण हटा दिया जायेगा, तो खेतों में लगे हुए धान का फसल डूबा हुआ पानी से बच सकता है, इस विषय में एसडीओ ने कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई होगी. बाढ़ प्रभावित किसानों के हौसले से प्रखंड क्षेत्र में 94% धान की रोपाई हिलसा प्रखंड के 15 पंचायत एवं हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में कृषि विभाग के द्वारा इस वर्ष 11,566.3 हेक्टेयर धान की रोपाई का लक्ष्य रखा गया था जो की लक्ष्य के अनुसार 10,833 हेक्टेयर धान की रोपाई हो चुका है जो कि लक्ष्य के निर्धारित अनुसार 94.09% है. इसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ने दिया है, बाढ़ प्रभावित पंचायत में भी धान का आच्छादन 90% तक पहुंच गया है. इस वर्ष लोकायन नदी के लगातार उफान के कारण हिलसा प्रखंड कोरावां, चिकसौरा एवं मिर्जापुर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

