9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामेदार रही नगर निगम बोर्ड की बैठक, आउटसोर्सिंग एजेंडे पर मेयर की जमकर खिंचाई

नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को स्मार्ट सिटी भवन के सभागार में हुई जिसमें आउटसोर्सिंग एजेंडे पर कुछ वार्ड सदस्यों ने मेयर की जमकर खिंचाई की.

बिहारशरीफ.

नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को स्मार्ट सिटी भवन के सभागार में हुई जिसमें आउटसोर्सिंग एजेंडे पर कुछ वार्ड सदस्यों ने मेयर की जमकर खिंचाई की. करीब एक घंटे तक यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ता दिखा और इस दौरान इस बोर्ड की बैठक में पूर्व से तय एजेंडे पर चर्चा एवं बहस की जगह आउट सोर्सिंग एजेंडा ही छाया रहा. बैठक में मेयर अनिता देवी, उपमेयर आइशा शाहीन, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा समेत वार्ड पार्षद एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे. वार्ड पार्षद इं अली अहमद ने बताया कि आउट सोर्सिंग एजेंसी के विरोध में एक सप्ताह पहले ही मेयर एवं नगर आयुक्त को पत्र देकर यह मांग की गयी थी कि टैक्स कलेक्शन का काम एजेंसी से नहीं कराया जाय और इस बिंदु को नगर निगम बोर्ड की बैठक में एजेंडा बनाया जाये. बावजूद निगम बोर्ड की बैठक में इस बिंदु को एजेंडा नहीं बनाया गया है. इधर, वार्ड पार्षद धनंजय कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से आउट सोर्सिंग से टैक्स कलेक्शन का कार्य नहीं कराने की मांग की गयी है. वर्तमान में चार प्रतिशत कमीशन के आधार पर टैक्स कलेक्टर काम कर रहे हैं जबकि आउट सोर्सिंग से काम कराने वाली एजेंसी नौ रुपये 75 पैसे कमीशन के आधार पर काम करेगी जिससे नगर निगम को घाटा उठाना पड़ेगा. वार्ड पार्षद धनंजय कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि पूर्व में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में एक वार्ड पार्षद सह सदस्य द्वारा आउट सोर्सिंग से टैक्स कलेक्शन का काम कराने का भी विरोध किया गया था. इस बैठक में सिटीजन चैटर को पूर्णरूप से लागू करने, प्रकाश व्यवस्था, नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों के सड़कों का वर्गीकरण एवं गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत सभी वार्डों में जल पहुंचाने पर विचार विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel