10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्लामपुर डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

इस्लामपुर नगर के उत्तरी पटेल नगर मुहल्ले में विगत बीस दिन पूर्व एक घर में हुए डकैती का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया.

इस्लामपुर. इस्लामपुर नगर के उत्तरी पटेल नगर मुहल्ले में विगत बीस दिन पूर्व एक घर में हुए डकैती का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ ही घटना में प्रयुक्त सिल्वर कलर की एक टाटा सुमो गाड़ी तथा अन्य कई सामान बरामद किया. घटना के संबंध मे हिलसा-2 इस्लामपुर पुलिस उपाधीक्षक कुमार ऋषिराज ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बतलाया कि विगत 28-29 जुलाई की मध्य रात्रि को इसलामपुर नगर के उत्तरी पटेल नगर मुहल्ला निवासी मनोज कुमार के घर में करीब दो से तीन बजे रात्रि के बीच करीब सात – आठ की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने मकान के छत पर कपड़ा बांध कर उसके सहारे घर में घुसकर परिवार वालों को बंधक बनाकर चाकू एवं पिस्तौल के बट से मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था. डकैतों ने भागने के क्रम में भुक्तभोगी का मोबाइल फोन एवं पर्स जिसमें बीस हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान लेकर चलते बना. काफी लम्बे अर्से के बाद घटित डकैती की घटना के बाद नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने घटना की गंभीरता से लेते हुए विगत 29 जुलाई को घटनास्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने तुरंत इस मामले में एसआइटी गठित करने का आदेश दिया. गठित एस आइटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी तथा पांच जिलों का मोस्ट वांटेड अपराधी जहानाबाद जिला के टेहटा थाना क्षेत्र कोहरा गांव निवासी गोरख पंडित का पुत्र उपेंद्र पंडित को पुलिस ने एक टाटा सूमो गाड़ी के अन्य कई सामान बरामद किया. बरामद सामानों पीड़ित का पर्स में रखा आधार कार्ड, गाड़ी से दो जोड़ा गल्पस, तीन टेप का बण्डल, एक लोहे का खंती और गिरफ्तार अभियुक्त का मोबाइल शामिल हैं. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लिया है, जिसे पुलिस जल्द ही सलाखों के अंदर किया जायेगा. डीएसपी कुमार ऋषिराज ने इस्लामपुर नगरवासियों खासकर बड़े प्रतिष्ठान एवं घर के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है, ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक संजय पासवान, डीआइयू पुअनि आलोक कुमार, पीर बिगहा थानाध्यक्ष हरिनंदन कुमार, पुअनि तौकीर खान सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel