प्रतिनिधि, राजगीर.
मॉडल ग्राम सभा 2025 का आयोजन सोमवार को राजगीर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्साहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य विनीत कुमार शुक्ल तथा भैया अजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गठित मॉडल ग्राम सभा ने ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया. ग्राम सभा में सरपंच की भूमिका रवि रंजन और सचिव की भूमिका ऋषभ राज ने निभाई. सहायक सचिव के रूप में सनाया सक्रिय रही. वार्ड सदस्यों में अमृता कुमारी, उषान राज, प्रिंस राज और इशांत कुमार शामिल थे. इसके अतिरिक्त प्रेरणा, अंकिता शर्मा, रागिनी कुमारी, रूपेश कुमार, आर्यन राज, आनंद वैभव, आकांक्षा, आकृति, अदिति, लक्ष्मी कुमारी और शुभम सहित अन्य कई छात्रों ने विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सभी प्रतिभागियों ने ग्रामीण विकास, स्थानीय समस्याओं, शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा कर वास्तविक ग्राम सभा जैसा माहौल तैयार किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं पीजीटी भूगोल सुशील कुमार तथा सीसीए प्रभारी पीजीटी हिंदी डॉ. नंदू सिंह यादव द्वारा किया गया. दोनों शिक्षकों ने छात्रों को ग्राम प्रशासन की बारीकियों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. इसके बाद छात्रों ने एक सुंदर लोकगीत ””””””””””””””””अपन गउवा के स्वर्ग बनईबे, शहर हम नाहीं जइबे”””””””””””””””” प्रस्तुत कर ग्रामीण संस्कृति और अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

