9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में जख्मी को अस्पताल पहुंचाये विधायक रुहेल रंजन

रविवार देर शाम एकंगरसराय थाना क्षेत्र के निष्चलगंज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टोटो और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा.

बिहारशरीफ. रविवार देर शाम एकंगरसराय थाना क्षेत्र के निष्चलगंज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टोटो और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. खून से लथपथ युवक तड़प रहा था और उसकी हालत तुरंत इलाज की मांग कर रही थी. आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि उसे कैसे और किस तरह तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए. इसी बीच इस्लामपुर के विधायक रुहेल रंजन सड़क से गुजर रहे थे. भीड़ देख वे तुरंत रुके और हालात को समझते ही बिना देर किए घायल युवक को उठाने में खुद जुट गए. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और तत्काल अस्पताल की और निकल गये, ताकि एक पल की देरी भी उसकी जान पर भारी न पड़े. उन्होंने युवक के इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई, जिससे परिजनों को इलाज के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. उनकी इस पहल से न सिर्फ घायल युवक को समय पर चिकित्सा मिली, बल्कि उसके परिवार को भी राहत मिली. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसे मानवीय व्यवहार हर जनप्रतिनिधि में देखने को नहीं मिलता. कठिन स्थिति में आगे बढ़कर मदद करना ही सच्चे जनसेवक की पहचान है. लोगों ने विधायक रुहेल रंजन की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी ने एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel