शेखपुरा. जिले में ठंड में धीरे-धीरे चादर पसारना शुरू कर दिया है. लोगों को अब सवेरे और देर शाम से ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. जिले का न्यूनतम तापमान सवेरे में लोगों को 12 डिग्री सेंटीग्रेड के नीचे चले जाने के बाद कंनकनी का अनुभव करना शुरू कर दिया है. जिले का अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री सेंटीग्रेड पर चलाया है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंड का यह असर आने वाले दिनों में क्रमिक रूप से धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू होगा. हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. लेकिन सवेरे में हल्का धुंध छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. इस बीच ठंड के बढ़ते मद्देनजर लोग अब घरों में रजाई और कंबल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. घरों से बाहर निकलने पर लोग स्वेटर और मफलर आदि साथ लेना शुरू कर दिया है. सवेरे से ही चलने वाले हल्की-हल्की पछुआ हवा के कारण लोगों को होना शुरू हो गया है. इस दौरान मौसम के बदलते विचार के कारण लोगों के बीच सर्दी खांसी आगे की शिकायत भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की गई है. लोगों को सेवर और शाम में घरों से बाहर निकलने पर शरीर को गर्म कपड़ों से ढकने खासकर सिर और कान को ढक कर निकालने की सलाह जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

