बिहारशरीफ. करेंट लगने से एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गयी. मामला नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप की है. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा निवासी स्वर्गीय भज्जू मांझी के बेटे कृष्णा मांझी (55) के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि वह और उसके पिता कुल गांव स्थित ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने का काम करते थे. उसके पिता सोमवार को शौच के लिए भट्ठा के समीप तालाब के पास गये जहां पूर्व से गिरे तार के संपर्क में आने से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गयी. जब समय बीत जाने के बाद भी वह भट्ठा पर नहीं लौटे तो खोजबीन की जाने लगी. देर शाम शव भट्ठा के समीप तालाब के पास से बरामद हुआ. इसके बाद शव को लेकर घर आ गये. परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि पानी छूने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक अपने बेटे के साथ ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने का काम करते थे. वहीं इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि करेंट से मौत की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मृतक के घर पहुंची, जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर जीरो एफआईआर दर्ज कर नालंदा थाना को भेजा दिया जायेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. बस का भाड़ा मांगने पर कंडक्टर और यात्री में मारपीट सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिलाव भूई मोड के निकट बस का भाडा को लेकर यात्री और बस कंडक्टर में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बस नालंदा ट्रेवल्स में उप चालक का कार्य करता हूं. राजगीर से बिहार शरीफ जाने के लिए राजगीर से रौशन यादव, गुलशन यादव दोनो के पिता लक्षमण यादव वस में सवार हुए, सिलाव भूई मोड़ के निकट जब वे उतरने लगे तव उनसे भाड़ा मांगा गया तो वे गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगे. कुछ और लोगों को मदद के लिए बुलाकर मारपीट किया जिससे हमारा सर फट गया. इस बीच आधा घंटे तक सड़क जाम हो गया. टिकट बिक्री का 2500 रुपये भी छिन लिया, भीड जमा होते देख सभी भाग निकले. इस संबध में थानाध्यक्ष मो इरफान खांन ने बताया कि मारपीट की घटना की जांच की जा रही है. दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है