बिहारशरीफ. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, नालंदा द्वारा 18 मई को एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में बिहारशरीफ स्थित जिला महासंघ कार्यालय में आयोजित की जायेगी. बैठक का उद्देश्य आगामी 20 मई 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय आम हड़ताल को सफल बनाना है. महासंघ के द्वारा शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बैठक में जिले भर के सरकारी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा होगी और हड़ताल को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी. जिन मुख्य मुद्दों को लेकर रणनीति बनायी जायेगी, उनमें संविदा व आउटसोर्स कर्मियों की नियमित सेवा में बहाली. राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में रिक्त पदों पर स्थायी बहाली. एनपीएस व यूपीएस की समाप्ति और पुरानी पेंशन योजना की बहाली. आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के लाभों की शीघ्र घोषणा. निजीकरण और व्यापारीकरण की नीतियों का विरोध. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने की मांग. समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना की व्यापक रूप से लागू करने की जरूरत. चारों श्रम संहिताओं का निरस्तीकरण. 18 महीने का जब्त महंगाई भत्ता तत्काल भुगतान आदि मुद्दा शामिल है. महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिक से अधिक कर्मचारियों को जोड़ने पर विशेष बल दिया जाएगा. इसके लिए जनसंपर्क अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और संगठनों के साथ समन्वय की प्रक्रिया तेज की जायेगी. महासंघ ने सभी संबद्ध संगठनों से अपील की है कि वे 18 मई को निर्धारित बैठक में भाग लें और 20 मई को प्रस्तावित हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

