राजगीर.सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा के निर्देश पर राजगीर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में आशा की नियुक्ति करने के लिए वार्ड पार्षदों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. गौरव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजगीर नगर परिषद् में 32 वार्ड हैं. सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि अपने वार्ड में आम सभा कर इच्छुक महिलाएं जो आशा पद पर काम करना चाहती हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस आंगनबाड़ी में दो सत्र में टीकाकरण होता है. वहां दो आशा की नियुक्ति की जायेगी. आशा उम्मीदवार को मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. इसमे आशा के लिए 25 साल से लेकर 45 वर्ष तक उम्र की आवश्यकता है. बैठक में नगर परिषद की नगर अध्यक्ष जीरो देवी, उपाध्यक्ष मुन्नी देवी, वरीय वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार व महेन्द्र यादव सहित सभी वार्ड पार्षद शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

