अरियरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्रणी बैंक कार्यालय, शेखपुरा में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना वर्मा ने की, जबकि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रासबिहारी सहित सभी बैंक शाखा प्रबंधक मौजूद रहे. एलडीएम ने बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की. बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, विभिन्न प्रकार के ऋण तथा सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.बीडीओ अर्चना वर्मा ने किसानों के लिए केसीसी को अत्यंत आवश्यक बताते हुए इसे समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पुराने बकाएदारों द्वारा लंबे समय से लोन नहीं चुकाने के मामलों पर भी विचार किया गया. बैठक में सभी बैंकों ने सरकारी अनुदानित योजनाओं को तेजी से लागू करने पर सहमति जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

