23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा का मटोखर दह,सामस विष्णु धाम का होगा विकास

जिले का ऐतिहासिक मटोखर दह अब 50 करोड़ की राशि से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायगा.

शेखपुरा. जिले का ऐतिहासिक मटोखर दह अब 50 करोड़ की राशि से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायगा. मटोखर दह के कायाकल्प एवं इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं. गौरतलब है कि शेखपुरा के गगौर गांव में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मटोखर दह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी.इस घोषणा के पश्चात मंत्री परिषद ने अब इसके लिए 49 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस राशि से मटोखर दह अब पूरी तरह नए स्वरूप में दिखेगा और यहां पर्यटन के लिए पहुंचने वाले लोगों को कई सुविधाएं मिल सकेगी. मटोखर दह को पर्यटन स्थल बनाने के लिये यहां वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स का स्थल विकास एवम पार्क का विकास का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही यहां कन्वेंशन हॉल, पर्यटक गेस्ट हाउस, कैफेटेरिया, साइकिल ट्रैक ,पैडेस्ट्रीयन ट्रैक, पार्किंग एवं चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा .इसके साथ ही पार्क का विकास एवं शौचालय ब्लॉक की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा विद्युत कार्य अंतर्गत मटोखर दह पर हाई मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही वाटर सप्लाई ,तालाब की सफाई ,ड्रिंकिंग वॉटर की सुविधा एवं अन्य कार्य प्रस्तावित है. उन योजनाओं की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड होगा. गौरतलब है कि शेखपुरा के मटोखर दह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में बेहतर पहलकदमी की मांग लोगों द्वारा लंबे अरसे से की जा रही थी.मटोखर दह करीब 100 बीघा से अधिक क्षेत्र का सरोवर है, जिसमें सालों भर पानी भरा रहता है. इसके चारों तरफ का दृश्य काफी मनोरम है.इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद क्षेत्र वासियो में उत्साह देखा जा रहा है और अब जल्द ही लोग मटोखर दह को नए स्वरूप में देख सकेंगे. सामस विष्णुधाम को पर्यटन स्थल बनाने को खर्च होगा 15 करोड़ की राशि संवाददाता बरबीघा. उत्तर भारत के तिरुपति के रूप में विख्यात हो रहे सामस विष्णु धाम मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मंजूरी मिल गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी दे दी है. दरअसल 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रगति यात्रा के दौरान गगौर गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 29 करोड रुपए की लागत से विष्णु धाम मंदिर के समग्र विकास करने की घोषणा की थी. जिसके आलोक में विभाग के द्वारा एक महीने के अंदर लगभग 15 करोड रुपए की राशि विकास कार्य के लिए आवंटित कर दी गई है. इस राशि से मंदिर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में कई सारे विकास कार्य भी किए जाएंगे.सामस विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है. आवंटित राशि से अतिथि गृह का निर्माण, खुले मैदान में मेला स्थल का सौंदर्य करण पार्किंग, सड़क और तालाब की सफाई, पुजारी के लिए विश्राम गृह, प्रसाद बेचने के लिए दुकान का निर्माण, मंच और पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. आवंटित राशि में से 5 करोड रुपए वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही खर्च किए जाएंगे. मंत्री अशोक चौधरी के इस पहल से क्षेत्र के भक्तों में काफी खुशी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें