शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की विस्तृत समीक्षा हेतु जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम ने धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान-हितैषी बनाने पर विशेष ज़ोर देते हुए सख़्त निर्देश जारी किए. उन्होंने स्पष्ट किया कि धान अधिप्राप्ति में किसी भी बिचौलिये की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएमआर जमा कराने में लापरवाही बरतने का सत्यापन कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही राज्य खाद्य निगम को गोदामों की कमी होने पर भाड़े के गोदामों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया वाले पैक्सों को कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य नियमानुसार किया जाए और प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने अधिक से अधिक समितियां क्रियाशील करने, किसानों से धान की ख़रीदी करने तथा किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने राइस मिलों. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और अधिप्राप्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से चले.इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद निगम के पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

