31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र वितरित

जिला उद्योग केन्द्र के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना योजनान्तर्गत जिले में ऋण स्वीकृति, भुगतान एवं वितरण से संबंधित ऋण शिविर : संकल्प कैम्प का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. जिला उद्योग केन्द्र के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना योजनान्तर्गत जिले में ऋण स्वीकृति, भुगतान एवं वितरण से संबंधित ऋण शिविर : संकल्प कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प की अध्यक्षता जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने की. शिविर में 11 (ग्यारह) लाभुकों को 99.45 (निनावे लाख पैंतालीस हजार रूपये) का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सिंह, जीविका के डीपीएम संजय कुमार पासवान, परियोजना प्रबंधक सचिन कुमार व अजय कुमार, उदयोग विस्तार पदाधिकारी अमरेन्द्र भूषण प्रसाद एवं पूजा कुमारी व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं जिला समन्वयक मौजूद थे. इस अवसर पर महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लाभुकों व उद्यमियों एवं ऋण के इच्छुक युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए उक्त योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही बैंकों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे जिले के युवक-युवतियों को उक्त योजनान्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में ऋण की स्वीकृति एवं भुगतान करें. शिविर में आये हुए बैंक के पदाधिकारियों ने सकारात्मक आश्वसन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें