22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर खेगामस ने ब्लॉक प्रांगण में दिया धरना

बुधवार को खेगामस एवं मनरेगा द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत एकंगरसराय प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया.

एकंगरसराय. बुधवार को खेगामस एवं मनरेगा द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत एकंगरसराय प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजू बिंद ने की. इस अवसर पर माले नेता प्रमोद यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार मनरेगा मजदूर, खेतिहर व ग्रामीण मजदूरों के मुद्दों के प्रति असंवेदनशील है. बिहार बजट में खेत मजदूर, मनरेगा मजदूर, ग्रामीण मजदूरों दलित महादलित, असंगठित मजदूरों के लिए कुछ नहीं है. यह बिहार बजट पूंजीपतियों,बड़े धन्ना सेठों, ठेकेदारों को खुश करने वाली बजट है. मांग पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में जॉब कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. जॉब कार्ड बनाने में बड़े पैमाने पर बिचौलियों का दखल अंदाजी दिखाई पड़ रहा है, इसीलिए बड़े पैमाने पर पंचायत में कैंप लगाकर जॉब कार्ड बनवाया जाये. जो गरीब भूमि जहां बसे हैं बासगीत पर्चा देते हुए बास आवास की गारंटी किया जाए व भूमिहीनों की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना बंद किया जाए. सभी महागरीबो को 70000 से नीचे का आय प्रमाणपत्र तेजी गति के साथ बनाने की गारंटी करो मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत सभी 95 लाख महागरीब परिवारों को दो लाख लाख की अनुदान राशि भुगतान करने एवं पोर्टल को मार्च माह तक खुला रखने की मांग की गयी. इस अवसर पर माले नेता प्रमोद यादव, शैलेश यादव, बैजू बिंद, दिनेश दास, संजय रविदास, महेंद्र रविदास, कमलेश बिंद, बिंदेश्वरी मिस्त्री, बेचन बिंद, सुरेश पंडित समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel