शेखपुरा. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया.वहीं, इस दौरान कर्पूरी रथ यात्रा के साथ शेखपुरा पहुंचे जहानाबाद के पूर्व सांसद और जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अति पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार बहुत सारे कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत सरकार ने पंचायत में आरक्षण का लाभ देकर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज के मुख्यधारा में शामिल किया है. वर्तमान समय में अति पिछड़ा वर्ग से कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर परिषद अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं. वहीं, नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. इससे पिछड़ा वर्ग की महिलाएं भी आगे आ रही हैं. इसका लाभ सीधा सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती, एएनएम सहित सभी विभागों में दिख रहा है. वहीं, छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट का लाभ दिया जा रहा है. महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ दिया जा रहा है. छात्र –छात्राओं को साइकिल –पोशाक योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे पहले जहानाबाद के पूर्व सांसद व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिंह यहां पहुंचने पर लोगों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, आलोक मुखिया, सरपंच सत्येंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य, महिला जदयू प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रेनू सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद, समेट कई वरिष्ठ नेता व सैकड़ो लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

