21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने 263 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित किया गया.

शेखपुरा. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक, मुख्य पार्षद, पार्षद,बीस सूत्री सदस्यों के समक्ष योजनाओं की समीक्षा की गई. इस मौके पर नगर परिषद के साज-सज्जा,पेयजल,जलजमाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.इस मौके पर मंत्री के द्वारा शेखपुरा जिला अंतर्गत आने वाले चारों नगर निकायों के कुल 107 योजनाओं का शिलान्यास और 156 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इस संबंध में बताया कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 32 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसके लिए कुल 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार 195 की राशि खर्च की जानी है. इसी तरह से नगर परिषद बरबीघा में 61 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसके लिए कुल 13 करोड़ 86 लाख 9 हजार 54 खर्च किए जाएंगे. इसी प्रकार से नगर पंचायत चेवाड़ा अंतर्गत आठ योजनाओं के शिलान्यास में कुल 56 लाख 64 हजार 312 रुपए की राशि खर्च की जाएगी. उधर, नगर पंचायत शेखोपुर सराय अंतर्गत कुल 6 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. जिसमें 3 करोड़ 32 लाख 83 हजार 383 खर्च की जाएगी. चारों नगर निकायों में 107 योजनाओं में 23 करोड़ 95 लाख 64 हजार 564 रुपए खर्च किए जाएंगे. नगर परिषद शेखपुरा अंतर्गत को 46, बरबीघा नगर परिषद में 45, नगर पंचायत चेवाड़ा में 23, नगर पंचायत शेखोपुरसराय में 12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उद्घाटन के कुल 126 योजनाओं में 20 करोड़ 67 लाख 6 हजार 818 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने गुरूवार को ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ पर बाने चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन किया.इस मौके पर विधायक विजय सम्राट,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी,भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती आदि मौजूद थे. मंत्री को पांच सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें शेखपुरा नगर अंतर्गत गिरिहिंडा पहाड़ पर लिफ्ट का निर्माण कराए जाने.गिरिहिंडा पहाड़ पर वृक्षारोपण का कार्य कराने, गिरिहिंडा पहाड़ को पर्यटक केंद्र का दर्जा दिए जाने, शेखपुरा नगर में खेल को प्रोत्साहन देते हुए आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराए जाने, बंद पड़े चापाकल को शीघ्र मरम्मत करा कर चालू करवाए जाने की मांग जदयू प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के वरीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र यादव के द्वारा की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel