बिहारशरीफ. गुरुवार की भीषण आंधी के बाद शहर के कई इलाकों में ऑप्टिकल फाइबर केबल्स टूटकर सड़कों पर लटक गए हैं, जिससे बाइक चालकों और पैदल यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के विभिन्न मोहल्लों में इन लटके हुए केबल्स ने न केवल यातायात को प्रभावित किया है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ा दिया है. रांची रोड, सोहसराय और खंदकपर जैसे व्यस्त मार्गों पर टूटे हुए इंटरनेट केबल्स सड़क के बीचों-बीच लटके हुए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय ये केबल्स दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बाइक चालकों ने बताया कि उन्हें अचानक लटके केबल्स के कारण आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां अपने खराब हुए उपकरणों को समय पर ठीक नहीं करवा रही हैं. आंधी के बाद से ही ये समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है