21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोखुलपुर पुलिस ने चोरी मामले का किया खुलासा

गोखुलपुर थाना क्षेत्र के धिमोय गांव में हुए गृहभेदन के मामले में गोखुलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटों के अंदर चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया.

बिहारशरीफ. गोखुलपुर थाना क्षेत्र के धिमोय गांव में हुए गृहभेदन के मामले में गोखुलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटों के अंदर चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने घटना में शामिल दो विधि विरुद्ध बालकों को निरूद्ध कर उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया है. घटना 22 नवंबर 2025 की रात्रि की है, जब छोटे महतो नोनिया के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर मोबाइल फोन और नकदी की चोरी कर ली थी. पीड़ित की शिकायत पर गोखुलपुर थाना कांड संख्या 75/25, दिनांक 23/11/25 दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और लगातार छापेमारी के आधार पर दोनों बालकों को पकड़ा. निरूद्ध दोनों बालकों की निशानदेही पर चोरी किया गया. मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन और उन्नीस सौ रुपये नकद (1900) बरामद किए गए. दोनों को विधिसंगत कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. बरामदगी मे मोटोरोला कंपनी का मोबाइल 1900 नकद बरामद किया है. इस छापेमारी में पुअनि. संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गोखुलपुर, पुअनि. रामपुकार दुबे, गोखुलपुर थाना, सअनि. सुनील कुमार, गोखुलपुर थाना, सअनि. संजय कुमार पुरी एवं पुलिस बल के अन्य महिला व पुरुष सशस्त्र जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel