शेखपुरा. बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा संचालित अंडर -16 (मगध जोन) के प्रथम मैच में गया ने शेखपुरा को आठ विकेट से पराजित किया. शेखपुरा के कप्तान सचिन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. शेखपुरा के बल्लेबाजों ने लचर खेल का प्रदर्शन करते हुए 23.3 ओवर में मात्र 144 रन ही बना पाए. कप्तान सचिन 27, शिवम 33, आदित्य 25 व पुष्कर ने 20 रनों का योगदान किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गया ने दो विकेट खोकर 145 रन बना लिया. गया के नीतीश ने 39, प्रदीप ने 53 व अंकित ने 31 रन बनाए. मैच बिहारशरीफ, नालंदा में खेला गया. अब 18 मई को शेखपुरा का मुकाबला नवादा से होगा. इसकी जानकारी शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगा यादव ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

