शेखपुरा. रामाधीन कॉलेज के मैदान में रक्षाबंधन त्योहार के पूर्व महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर विधायक ने रक्षाबंधन के पूर्व वस्त्र देकर महिलाओं को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो हर महिला को 25 सौ रुपया प्रतिमाह माई बहन मान योजना के तहत आप के खाते में दी जायेगी. इसके साथ ही वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन की राशि 15 सौ रुपये की जायेगी. इसके साथ ही हमारी सरकार आई तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी. उन्होंने कहा की महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का काम करेंगे. इससे पहले इस अवसर पर सैकड़ों बहनों ने क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट को माथे पर तिलक लगाकर और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की. इस दौरान माई-बहन मान योजना सम्मान कार्यक्रम के तहत हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को विधायक ने साड़ी देकर सम्मानित किया और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट ने बताया कि रक्षाबंधन भाई -बहन का प्रेम का बंधन है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की आड़ में सतारूढ़ सरकार गरीब गुरबों को वोट से भी वंचित करने में लगी है. जिले में 13 हजार लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. हम लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट से कटा है उन्हें जुड़वाने का काम करेंगे. इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनी देवी, समाजसेवी गंगा कुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू गोप, जिला महासचिव जनार्दन प्रसाद , राजद प्रधान महासचिव रामसागर यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव सुभाष पासवान, जिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनार्दन यादव, संतोष यादव, सोनू साव, विजय यादव, शंभू यादव, नागमणि आदि के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

