राजगीर. नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय, नालंदा में मंगलवार को अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की पुरुष एवं महिला टीमों ने भाग लिया. खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया. खिलाड़ियों के रोमांचक प्रदर्शन ने दर्शकों का मनमोह लिया. खिलाड़ियों ने मैदान पर खेल भावना, समर्पण और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इससे पूरा परिसर उत्साह और जोश से भर गया. महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग और पालि–साथ–अंग्रेजी विभाग के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पालि–साथ–अंग्रेजी विभाग की टीम ने 46 रन बनाया. जवाब में प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम की ओपनर खिलाड़ियों ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए जीत सुनिश्चित की. इसी तरह पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में दर्शनशास्त्र एवं प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग की संयुक्त टीम का सामना पालि विभाग से हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए पालि विभाग की टीम ने 83 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में दर्शनशास्त्र एवं प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग की टीम ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया. इस मैच में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और टीम को विजय दिलाई. क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के साथ ही नवनालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय में वर्ष 2025 की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता टीमों को स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सह महाविहार के कुलाधिपति गजेंद्र सिंह शेखावत के हाथों सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल भावना को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया और छात्रों को आगे भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

