इस्लामपुर. शार्ट सर्किट से चारपहिया वाहन में आग लगने से गाड़ी धू – धूकर जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. उक्त घटना इस्लामपुर नगर के राणाप्रतापनगर मुहल्ला में बुधवार की संध्या घटी. प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय नगर के उत्तरी राणा प्रताप नगर निवासी सोनू गाँधी वाहन मालिक का मारुती स्विफ्ट नामक गाड़ी संख्या – बीआर 01सीजी० -9609 में अचानक देखते ही देखते आग का गोला बन गया और काफी ऊची – ऊची आग की लपटें उठने लगी. घटना के संबंध में जब तक स्थानीय लोग समझ पाते तब तक आग अपने आगोश में गाड़ी को पकड़ लिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए संयोग से पूर्व से रखा बालू से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन को सूचित कर अग्निशामक वाहन से भी आग बुझाने की कोशिश हुई , लेकिन तब तक गाड़ी काफी जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था. भुक्तभोगी वाहन मालिक ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर घटना की तफ्तीश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

