15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग की टीम पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे कर्मी

बिंद थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने छापेमारी अभियान के दौरान गोलीबारी कर दी.

बिंद (नालंदा).बिंद थाना क्षेत्र के मसियाडीह गांव में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने छापेमारी अभियान के दौरान गोलीबारी कर दी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. मद्य निषेध विभाग की अपर निरीक्षक स्वेता सिन्हा के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि टीम ने प्रारंभिक कार्रवाई में तस्कर के पास से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद की. लेकिन इसके तुरंत बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. आधा दर्जन बदमाश मौके पर पहुंचे और बरामद शराब को छीन लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने विभागीय टीम पर करीब सात राउंड फायरिंग भी की. अपर निरीक्षक ने बताया कि विभाग की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, हालांकि वह मिस फायर हो गई. इस पूरी घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. तस्कर के घर के समीप खेत से टीम ने 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया. हालांकि, गोलीबारी के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. प्रशासन ने इसे एक अवसर के रूप में लेते हुए बहुविभागीय कार्रवाई की. बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. माइनिंग विभाग की टीम को भी बुलाया गया, जिसने गाँव से ही अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया और साथ में चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इसके अलावा, बिजली विभाग की टीम ने भी संजय यादव के घर छापेमारी की जिसमें अवैध रूप से तार लगाकर बिजली की चोरी करते हुए एवं हीटर जलाया जा रहा था. जिसपर 1 लाख 33,631 रुपया फाइन किया गया व अजीत यादव 59133 रुपया फाइन किया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ मध निषेध विभाग की टीम द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस बदमाशों को चिन्हित कर कार्यवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel