शेखपुरा. सदर प्रखंड के पैगंबरपुर गांव में नल जल के पानी विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना के दौरान बदमाशों ने तलवार और गड़ासे का उपयोग किया. घटना के दौरान दोनों पक्ष के 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की सहायता से आनन- फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान एक तरफ से पातो यादव, ईश्वर यादव, धनश्याम यादव, बबलू कुमार तथा सुरेंद्र यादव शामिल है. जबकि, दूसरे ओर से राजा यादव तथा बिट्टू यादव का नाम प्रमुख है. इस बाबत चंद्रमौली यादव ने बताया कि हमलोगों के वार्ड में पेयजलापूर्ति हेतु स्थापित जलापूर्ति केंद्र का जमीन में बिछाए गए पाइप को गांव के ही शंकर यादव ने अपनी जमीन में गाड़े जाने के विरोध में उखाड़ कर फेंक दिया. जिसके कारण गांव में जलापूर्ति बाधित हो गई. इसी विवाद को लेकर घटना घटी. घायलों में तीन लोगों को अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. तीनों की हालत नाजुक बताई गई है. पीड़ित ने कहा कि घटना को शंकर यादव, राजा यादव, टुनटुन यादव, बसंत यादव, राजेश यादव सहित अन्य ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. इस बाबत सिरारी थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में एक पक्ष के घायल लोगों के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में किसी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

