शेखपुरा. पत्नी और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने को लेकर शेखपुरा थाना पुलिस ने सुदासपुर गांव निवासी मनीष कुमार,उनके पिता अर्जुन महतो और भाई रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष पर पत्नी के साथ प्रताड़ना और मारपीट का आरोप है.इसके साथ ही बीच बचाव करने पहुंचे परिवार वालों के साथ मारपीट का आरोप है. मनीष कुमार की पत्नी ने अपने परिवार वालों को पति के द्वारा मारपीट किए जाने की बात कहते हुए बचाव का गुहार लगाया था.इसके बाद उनके परिवार के लोग मनीष के घर पहुंचे थे .जहां उनके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

