32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बूंदाबांदी से किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता

बेमौसम बूंदाबांदी ने किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान की चपेट में ला दिया है. बेमौसम की बारिश से प्याज उत्पादकों को बड़े नुकसान की आशंका सता रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शेखपुरा. बेमौसम बूंदाबांदी ने किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान की चपेट में ला दिया है. बेमौसम की बारिश से प्याज उत्पादकों को बड़े नुकसान की आशंका सता रही है. सोमवार की अहले सुबह हुई हल्की बारिश से दाल के कटोरा के रूप में चर्चित घाटकोसुम्भा इलाके के किसानों की दलहनी फसलों के साथ ही तेलहनी फसलों के लिए मौसम नुकसानदायक बन गया है. हलांकि, सोमवार को मौसम ठीक ठाक रहने से कोई ख़ास नुकसान अभी नहीं पहुंचा है. लेकिन आकाश में छाए बादल से बारिश की संभावनाओं ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. खेतों में पके हुए गेंहू के फसलों की कटाई तेज गति से चल रही है. वहीं,तेलहनी फसलों में राई,तीसी इत्यादि की भी कटनी जोर –शोर से काहल रही है. वैसे समय में बारिश होना फसलों के लिए काफी नुकसानदायी साबित हो रहा है. इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान प्याज उत्पादकों को है. जिनकी फसलें लगभग तैयार हो चुकी है. बारिश का पानी प्याज के लिए जहर के समान है. प्याज की फसलों में बारिश का पानी लगने के बाद फसलें गलकर सड़ जाती है. जिसके कारण किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ती है. जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों खासकर अरियरी ,चेवाड़ा ,शेखपुरा ,शेखोपुरसराय इत्यादि प्रखंड के किसानों की गेहू की फसल पिछड़ा हुआ है. इस लिए बड़ी मात्रा में गेहूं की फसल खेतों में लगी है. ऐसे में बारिश की संभावना बड़े नुकसान की चिंता सता रहा है. प्याज उत्पादकों को बढ़ी नुकसान की चिंता शेखपुरा में प्याज का उत्पादन बड़े पैमाने होता है. यहां का प्याज देश के विभिन्न महानगरों कोलकाता ,रांची ,धनबाद ,सहित बंगलादेश और पाकिस्तान की बाजारों तक में बेची जाती है. इसको लेकर यहां प्याज उत्पादन में बड़ी संख्या में किसान जुड़े है. जिले का अरियरी प्रखंड के साथ ही चेवाड़ा ,शेखपुरा के साथ घाटकोसुम्भा प्रखंड में भी प्याज की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. बरसात की बूंदे प्याज के लिए जहर के समान होने से प्याज उत्पादक किसान भगवान से इस मौसम में बारिश नहीं होने की कामना करते हैं. अब बेमौसम बूंदाबांदी किसानों को अपनी फसलों में नुकसान की चिंता सता रही है. बारिश का पानी प्याज में लगने के बाद वह सड़ने लगती है.बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आ गई है. सुबह चार बजे हुई हल्की बारिश से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel