राजगीर. गुरुवार को राजगीर जू सफारी में वन्यजीवों के स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के पहले भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया. भ्रमण के दौरान सर्दियों में वन्यजीवों की सुरक्षा, इन्क्लोजर के इरिचमेंट, सेल व वन्यजीव अस्पताल की स्वच्छता सहित विभिन्न प्रबंधन पहलुओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इन्क्लोजर, रिटायरिंग रूम एवं अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था को देखकर सभी सदस्यों ने इसकी सराहना की. भ्रमण के क्रम में सदस्य सचिव डॉ संजीत कुमार ने वन्यजीवों के दैनिक प्रबंधन, स्वास्थ्य डायरी और वर्तमान में संचालित चिकित्सकीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. समिति के सदस्यों को लॉयन इन्क्लोजर में छोड़े गए शावक को भी दिखाया गया. शावकों की सक्रियता और स्वास्थ्य देखकर समिति सदस्य प्रभावित हुए. शावकों के स्वास्थ्य प्रबंधन की समिति ने प्रशंसा की. इस अवसर पर रामसुन्दर एम, निदेशक, राजगीर जू सफारी, डॉ अनुप सय, पूर्व जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ अजित कुमार, पूर्व पशुचिकित्सा पदाधिकारी, संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना, डॉ मनोज कुमार, सह-प्राध्यापक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना, डॉ फरीद अहमद खान, होम्योपैथ चिकित्सक, पटना, डॉ अजित कुमार, सह-प्राध्यापक, पैरासाइटोलॉजी विभाग, बिहार वेटनरी कॉलेज, पटना, डॉ शशिकांत अजय, उप निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना, डॉ ललिता कुमारी, भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी, राजगीर, डॉ जितेन्द्र कुमार दीपक, भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी, नारदीगंज, डॉ संजीत कुमार, डॉ अमित कुमार, पशुचिकित्सा पदाधिकारी, राजगीर जू सफारी, अजय कुमार, सहायक वन संरक्षक, सुश्री खुशबू एवं क्षेत्रीय वन पदाधिकारी शिवम सिन्हा समेत कई विशेषज्ञ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

