बिहारशरीफ. सिलाव प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मानीयावा में शुक्रवार को विद्यालय इको क्लब के बच्चों द्वारा नामांकन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. जामिल अख्तर ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन पीरामल फाउंडेशन द्वारा किया गया. रैली में कक्षा 6, 7 और 8 के कुल 50 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकगण सक्रिय रूप से शामिल हुए. छात्रों ने पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए कोई ना छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार एवं एक भी बच्चा छूटे ना जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से शिक्षा और नामांकन के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया. प्रधानाध्यापक मो. जामिल अख्तर ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव है. इसके लिए बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा न केवल बच्चों को अक्षरज्ञान देती है, बल्कि उनमें सोचने, समझने और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की क्षमता विकसित करती है. यह उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है, आत्मविश्वास बढ़ाती है और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है. इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो मोहित पाठक एवं प्रोग्राम ऑफिसर आरती पटेल मौजूद थे. रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी शैक्षणिक सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना एवं शिक्षा के महत्व को आमजन तक पहुँचाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

