शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग चरित्र यादव सूखे कुएं में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पाहुचाया.जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल बुजुर्ग के भतीजे रिंकू यादव के अनुसार चरित्र यादव खेत की ओर मसूरी कटनी कर ले जाने के लिए निकले थे. रास्ते में अचानक उनका पैर फिसल गया. जिससे वे गहरे सूखे कुएं में जा गिरे. गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें कुएं से बाहर निकाला. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचित किया और एंबुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना से क्षेत्र में गहरे कुओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है