हिलसा. हिलसा अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी मात्रा में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों हिलसा उत्पाद थाना, हिलसा थाना, एकंगरसराय थाना, इस्लामपुर थाना, तेल्हाड़ा थाना, औगारी थाना, खुदागंज थाना, चंडी थाना, नगरनौसा थाना, करायपरसुराय थाना, एकंगरसराय थाना तथा वेना थाना द्वारा जब्त कुल 271 लीटर विदेशी शराब एवं 1806 लीटर देसी शराब को विधि-व्यवस्था के तहत नष्ट किया गया. विनष्टीकरण प्रक्रिया के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी मो. इकबाल अहमद उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब को निर्धारित नियमों के अनुसार नष्ट किया गया है ताकि किसी प्रकार से पुनः उपयोग या दुरुपयोग की संभावना न रहे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मौके पर उत्पाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, दिलीप कुमार सहित अन्य सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

