बिहारशरीफ. स्थानीय बियावानी स्थित जेपी ग्रुप एजुकेशन के सभागार में शुक्रवार को प्रत्येक वर्ष की तरह मैट्रिक एवं इंटर के जिला टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर. मुख्य अतिथि जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संरक्षक एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सभी टॉपरों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में महाबोधि महावि्यालय, नालन्दा के प्राचार्य डॉ.अरविन्द कुमार एवं जदयू के जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार की गरिमामय उपरिथिति रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी ग्रुप के संरक्षक एवं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नालन्दा जिला का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं को वे हृदय से आर्शीवाद देते हैं और वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहें. इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कायों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है. उन्होंने जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित किये गए इस सम्मान समारोह की भी सराहना की. इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का स्वागत जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव शैलेश कुमार ने किया और सभी टॉपर को अपना आशीर्वाद दिया तथा उन्हें शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ज्ञातव्य हो कि जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन प्रत्येक वर्ष नालन्दा जिला के मैट्रिक एवं इण्टर के टॉपर छात्रों को सम्मानित करते आया है. इसी कड़ी में आज वर्ष 2025 के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जे पी गुप ऑफ एजुकेशन के सचिव शैलेश कुमार ने कहा कि हमारा संस्थान प्रत्येक वर्ष नालन्दा जिला के टॉपर छात्र-छात्राओं सम्मानित करते है जिससे बच्चों में और उत्साहवर्धन हो तथा उनके माध्यम से समाज को भी एक अच्छा संदेश मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

