10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरो एशिया कप शुरू होने से पहले राजगीर में डेंगू का दस्तक

हीरो एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही पर्यटक शहर राजगीर में डेंगू ने दस्तक दे दी है. इससे शहर में खलबली मच गई है.

राजगीर. हीरो एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही पर्यटक शहर राजगीर में डेंगू ने दस्तक दे दी है. इससे शहर में खलबली मच गई है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गौरव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि नगर परिषद क्षेत्र के राजगीर, चकपर, जात्ती-भगवानपुर, बिहार पुलिस अकादमी, बंगालीपाड़ा और चकपर इलाके से कुल 11 मरीजों में प्रारंभिक जांच के दौरान डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को दे दी गयी है. उपाधीक्षक के अनुसार बिहार पुलिस अकादमी में तीन, राजगीर में एक, जाति भगवानपुर में चार, बंगालीपाड़ा में दो और चकपर में एक मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दूसरे दिन भी राजगीर के एक डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है. सीबीसी जांच में डेंगू मरीज की पुष्टि हो रही है. उन्होंने बताया कि इन मरीजों के सैंपल को इलिसा जांच के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी भेजा गया है. डॉ गौरव ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में छह बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. वहां मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है. जरूरत के अनुसार मरीजों को ब्लड चढ़ाया जायेगा. यहां प्लेटलेट्स चढ़ाने की व्यवस्था नहीं है. वैसे मरीजों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा. डॉ गौरव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू पर नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उनके द्वारा नगर परिषद को साफ-सफाई दुरुस्त करने, नालियों की नियमित सफाई, ब्लीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव करने तथा मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए एंटी-लार्वा अभियान चलाने के सुझाव दिये गये हैं. इसके साथ ही लोगों को घरों और आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दी गयी है. राजगीर में एशिया कप जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन को देखते हुए यह स्थिति चिंता का विषय है. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी खिलाड़ी और पर्यटक यहां पहुंचेंगे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के लिए डेंगू पर त्वरित नियंत्रण बेहद जरूरी हो गया है. प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाएं. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बड़े आयोजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जिससे राजगीर की छवि और आने वाले लोग दोनों सुरक्षित रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel