10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी के बाद सड़कों पर बिजली तार व पेड़ों का अवशेष

गुरुवार को आई भीषण आंधी के बाद शहर की सड़कें शुक्रवार को देर शाम तक टूटे बिजली तारों, बैनर-पोस्टरों और पेड़-पौधों की टहनियों से अटी पड़ी थीं।

बिहारशरीफ. गुरुवार को आई भीषण आंधी के बाद शहर की सड़कें शुक्रवार को देर शाम तक टूटे बिजली तारों, बैनर-पोस्टरों और पेड़-पौधों की टहनियों से अटी पड़ी थीं। हालांकि नगर प्रशासन की टीम सुबह से ही सड़कों को साफ करने में जुटी थी, लेकिन कई मार्गों पर यातायात अभी भी प्रभावित है. रांची रोड, सोहसराय, खंदकपर, रामंद्रपुर-परवपलपुर रोड समेत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर गिरे पेड़ों की टहनियों और टूटे बिजली के खंभों ने यातायात व्यवस्था को बाधित किया. प्रशासनिक टीमों ने इन अवरोधों को सड़क किनारे हटाकर यातायात चालू करने का प्रयास किया, लेकिन बड़े वाहनों को आवाजाही में अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली के तार और खंभे टूट गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली बहाल नहीं हो पाई है, जिससे नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली विभाग के कर्मचारी समस्या को दूर करने में जुटे हैं, लेकिन पूरी तरह सुधार में अभी समय लग सकता है. नगर प्रशासन ने शहर को सामान्य बनाने के लिए सफाई अभियान तेज कर दिया है. टूटे पेड़ों, बिजली तारों और कचरे को हटाने का काम जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी मार्गों को पूरी तरह खोल दिया जाएगा और बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी जाएगी. इस बीच, नागरिकों से सतर्क रहने और टूटे बिजली तारों से दूर रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel