हिलसा़ चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडी पुल के तीन सौ मिटर उतर लोकाईन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गया. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के मराची गांव निवासी रामजीप्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र चिटु कुमार के रूप में किया गया हैं। परिजन की माने तो चिटू कुमार महाराष्ट्र के कोरापुर में रहकर डिज्नीलैंड मेले में रहकर परिवार का जीविकोपार्जन चला रहे थे़ मंगलवार को अपने गांव में आए हुए थे और मवेशी चराने के लिए लोकायन नदी के पास गये थे, लोकायन नदी में मवेशी को धोने के क्रम में लोकायन नदी के गहराई में डूब गया, आसपास के लोगों ने देखा तब घंटे कड़ी परिश्रम करने के बाद पानी में डूबे हुए शव को बाहर निकाला, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक बाहर रहता है यह हम मवेशी चराने आया था लोकल नदी में कितना गहरा है यह जानकारी नहीं था, मंगलवार की संध्या सात बजे घटना की सूचना पाकर चिकसौरा थाना की पुलिस पहुंची़ जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया़ थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि का पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़ घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है़ मौके पर भाजपा हिलसा पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा ने मृतक परिजनों से सरकार के द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

