अस्थावां. शनिवार को सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव के पास बरबीघा-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर एक टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान अम्माबीघा गांव निवासी कृष्ण यादव उर्फ आंधी यादव के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गिलानी गांव के समीप टेंपो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो सवार बुजुर्ग और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सारे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा भेजा गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. घायल चालक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर और चालक की तलाश में जुटी है. सारे थाना के एएसआई विमल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक कृष्ण यादव हर शनिवार को बगल के गांव में आयोजित ईसाई सत्संग में शामिल होने जाते थे। लौटते समय यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है