बरबीघा. वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी एवं भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआइ के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामलला सिंह का शेखपुरा जिला में प्रवेश करने पर घंटों से नेताओं की प्रतीक्षा में खड़े कार्यकार्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. नेताओं का काफिला संध्या करीब 4:00 बजे शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय पहुंचा, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद धीरे-धीरे यह काफिला विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ बरबीघा के हटिया मोड़ के समीप पहुंचा, जहां शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिशूलधारी सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार की अगुवाई में भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं में राजद नेता सोनू साव, संजय गोप, राजहंस उर्फ पन्नू गोप, विनय यादव, वीआइपी नेता पप्पू चौहान, अशोक आजाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात चंद्रवंशी, सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, भाकपा माले के विजय कुमार विजय, सीपीएम के बीरबल शर्मा सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा रहा. बरबीघा पहुंचने से पहले जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत : बरबीघा पहुंचने से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही सबसे पहले शेखोपुरसराय में भेड़िया पुल के पास कांग्रेस नेता संजय प्रभात, शंकर सिंह उर्फ भैया जी और माले नेता रामकृपाल सिंह की अगुवाई में हजारों लोगों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. इसके बाद बरबीघा में मिशन चौक के पास कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रौशन सिंह, त्रिशूल धारी सिंह ने ढोल बाजे के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया. श्री बाबू चौक पर कांग्रेस के पूर्व बरबीघा विधायक गजानंद शाही, विकास कुमार वीर ने भी हजारों समर्थकों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया. हालांकि इस दौरान जगह-जगह नेताओं को उम्मीद थी कि राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते हुए माला पहनेंगे. जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर तैयारी भी कर रखा था. लेकिन तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं को निराशा हाथ लगी. राहुल गांधी का काफिला सड़क मार्ग से होते सीधे श्री बाबू चौक के पास आकर रुका. गौरतलब हो कि यह यात्रा 16 दिनों की है और 20 से अधिक जिलों में सासाराम से प्रारंभ होकर पटना में एक सितंबर को होने वाली रैली में समापन करेगी. संबोधन के बाद दिल्ली के लिए हो गये रवाना : गौरतलब हो कि वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी का बरबीघा के एसकेआर कॉलेज मैदान में रात्रि विश्राम होना सुनिश्चित था. लेकिन 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती होने के कारण राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से पटना और फिर पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. राहुल गांधी के अचानक दिल्ली रवाना होने के कारण कई कार्यकर्ताओं में मायूसी रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रही तैनात : वोटर अधिकार यात्रा पर तीसरे दिन शेखपुरा जिले के बरबीघा पहुंचे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार बिधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शेखपुरा आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस दौरान 250 दारोगा के साथ ही चार कंपनी पुलिस बल हर जगह सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही. 21 को फिर शेखपुरा में होंगे राहुल : वोटर अधिकार यात्रा को लेकर 21 अगस्त को राहुल गांधी फिर शेखपुरा आयेंगे. इस दौरान वह शेखपुरा शहर के तीनमुहानी मोड़ पर सुबह नौ बजे सभा का संबोधित करेंगे. वहां से फिर शहर के चांदनी चौक, पटेल चौक, स्टेशन रोड गिरिहिंडा चौक होते हुए चेवाड़ा के रास्ते सिकंदरा होते लखीसराय जिला में प्रवेश करेंगे. शेखपुरा में उनके स्वागत को लेकर सडकों को बैनर पोस्टर से महागठबंधन दलों के नेताओं ने पाट दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

