21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्य मंदिर तालाब पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रविवार को शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला.

हिलसा. रविवार को शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला. सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी मानो छठ पर्व का माहौल हो. स्थानीय पुजारी के अनुसार रविवार के विशेष महत्व को देखते हुए लोग बड़ी संख्या में सूर्य देवता की पूजा-अर्चना करने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और बाद में पारण कर पूजा संपन्न की. सूर्य मंदिर को द्वापर युगीन माना जाता है और इससे जुड़ा तालाब भी बेहद प्राचीन है. माना जाता है कि छठ पर्व के दौरान यहां आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु आते हैं, क्योंकि यह स्थान अत्यंत पवित्र माना जाता है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा परिवारों, महिलाओं और बुजुर्गों ने पूरे विधि-विधान के साथ जल में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. पुजारियों के अनुसार इस दिन सूर्य मंदिर में पूजा का विशेष महत्व होता है. श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रूप से दूध अर्पित किया और दान-पुण्य का भी विशेष ध्यान रखा. कई भक्तों ने बिना नमक का व्रत रखकर पूरे दिन उपवास किया और सांयकाल पूजा के बाद ही पारण किया. स्थानीय लोगों का मानना है कि सूर्य मंदिर की मान्यता और पवित्रता के कारण यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन रविवार को दृश्य बिल्कुल छठ जैसा प्रतीत हुआ. तालाब के चारों ओर धार्मिक गीत, दीपक और पूजा की थालियों से पूरे वातावरण में भक्ति और आस्था की छटा बिखरी रही. प्रशासन की ओर से भी भीड़ को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालु शांति और विश्वास के साथ पूजा कर सकें. रविवार का दिन हिलसा वासियों के लिए पूर्ण रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल से भरपूर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel