20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंद में मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बिंद प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खुले और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

बिंद (नालंदा). बिंद प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खुले और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी पंडालों में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर पूजा-अर्चना में भाग लिया. अधिकतर महिलाएं मां दुर्गा की गोद भरने के लिए आतुर दिखीं. उन्होंने अक्षत, फूल, इलायची, लौंग, पान, कसेली और बताशे जैसी सामग्रियों से मां की गोद भरकर अपनी मनोकामनाएं मांगीं. इस दौरान जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. पूरे गांव को सजीले रोशनी से सजाया गया है, जिससे चारों ओर चकाचौंध का माहौल है. कलश स्थापना के दिन से ही मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा समिति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी थी, जिससे सुबह-शाम दुर्गा सप्तशती का पाठ सभी ग्रामवासियों को सुनायी दे रहा है. बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी भक्ति के रस में सराबोर नजर आए. पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि पंडालों के आसपास पुलिस तैनाती के साथ-साथ निरंतर गश्त भी की जा रही है. गांव में पूजा सामग्री, मिठाई और खिलौनों की दुकानें सजी हुई हैं, जो उत्सव के माहौल को और भी रंगीन बना रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel