20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाष्टमी पर माता रानी की गोद भराई रस्म में उमड़ा जनसैलाब

राजगीर में महाअष्टमी का पर्व इस बार खास धार्मिक रंग और भावनाओं से सराबोर रहा. सुबह से ही नगर के पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं का तांता लगा रहा.

राजगीर. राजगीर में महाअष्टमी का पर्व इस बार खास धार्मिक रंग और भावनाओं से सराबोर रहा. सुबह से ही नगर के पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं का तांता लगा रहा. माता रानी की गोद भराई की रस्म में शामिल होने के लिए महिलाएं सजी-धजी थाल लेकर पहुंची, जिनमें चुनरी, फल, मिठाई, नारियल और शृंगार की सामग्री रखी गयी थी. मंगलगीत और भक्ति धुनों के बीच महिलाओं ने माता रानी को सुहागिन का रूप मानकर गोद भराई की रस्म पूरी श्रद्धा के साथ निभायी. उनके चेहरे पर उत्साह और आंखों में भक्ति की झलक साफ दिखायी दी. पूरे शहर में पूजा पंडालों की सुंदर सजावट और भक्ति संगीत की धुन माहौल को और भी पावन बनाती रही है. खासकर राजगीर के प्रमुख पंडालों में भक्तों का उत्साह देखने योग्य है. इस बीच प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखा. हर तरफ जयकारों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्ति गीतों से पूरा शहर आस्था में डूबा रहा. श्रद्धालु मानते हैं कि इस दिन माता की गोद भराई करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और संतान की लंबी उम्र और मंगल की कामना पूरी होती है. इसी आस्था के कारण सुबह से देर शाम तक महिलाओं का सैलाब पंडालों और मंदिरों में उमड़ता रहा. वरीय पुलिस अधिकारी स्वयं हालात का जायजा लेते रहे. यातायात व्यवस्था भी चुस्त रही, ताकि आने-जाने में दिक्कत न हो. प्रशासन के मुस्तैद का आलम यह थी कि सभी पूजा पंडालों और देवी मंदिरों के पास पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. महिला और पुरुष सिपाही भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को संभालते रहे़ पैदल गश्ती और वाहन गश्ती लगातार की जाती रही, जिससे श्रद्धालुओं को शांति और सुरक्षा का एहसास मिला. भक्त महिलाएं कहती रहीं कि इस बार महाअष्टमी पर राजगीर में माता रानी ने मानो आशीर्वाद की वर्षा कर दी हो. देर शाम तक लोग भक्ति और उल्लास में डूबे माता की आराधना करते रहे. महाष्टमी की यह गोद भराई रस्म श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का जीवंत प्रतीक बन गयी. प्रशासन द्वारा भी पूरे दिन अनुशासन और शांति व्यवस्था कायम रखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel