अरियरी. प्रखंड क्षेत्र के कसार गांव में बुधवार को राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे और भूमि सुधार से संबंधित अपने-अपने दस्तावेज राजस्व कर्मियों को जमा किए. शिविर में पंचायत सरपंच प्रियंका देवी और पंचायत समिति सदस्य रोहित राज सक्रिय रहे.सरपंच द्वारा ऑन द स्पॉट वंशावली का कार्य संपन्न कराया गया. वहीं, समिति सदस्य ने ग्रामीणों को फॉर्म भरने और जमा करने में मदद की. राजस्व कर्मचारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 1000 फॉर्म जमा किए गए. जबकि, शेष फॉर्म प्रखंड कार्यालय में जमा कराए जाएंगे. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा भूमि सुधार को लेकर चलाई जा रही यह पहल भू-स्वामियों के लिए काफी लाभकारी है. इससे भूमि संबंधी समस्याओं का निवारण आसान होगा. पूरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में शिविर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

