30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दो आवास सहायकों का अनुबंध रद्द

जिले में आवास सर्वे के दौरान अवैध वसूली की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच की और दो आवास सहायकों का अनुबंध रद्द कर दिया.

बिहारशरीफ. जिले में आवास सर्वे के दौरान अवैध वसूली की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच की और दो आवास सहायकों का अनुबंध रद्द कर दिया. नूरसराय के अजयपुर की आवास सहायक निक्की कुमारी पर सर्वे में नाम जोड़ने के लिए लाभुकों से 15 सौ रुपए लेने का आरोप लगाया गया था. डीएम के आदेश पर बीडीओ द्वारा की गई जांच में मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर द्वारा अनुबंध समाप्त करने का दंड दिया गया. इसी प्रकार, जियर पंचायत की सेविका संगीता कुमारी का भी अनुबंध रद्द कर दिया गया है, जिन पर आवास विहीन लाभुकों से अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. प्रशासन ने आवास विहीन लाभुकों से अपील की है कि सर्वे कार्य बिल्कुल मुफ्त में किया जा रहा है और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें