21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर मकर मेले की होगी भव्य तैयारी, प्रशासन ने बेहतर आयोजन का दिया भरोसा

प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को मेला के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से अवगत कराया.

राजगीर. मकर संक्रांति के अवसर पर 14 से 21 जनवरी तक राजगीर में आयोजित होने वाले राजकीय मकर मेला की तैयारी को लेकर बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को मेला के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से अवगत कराया. बताया कि यह मेला 60 के दशक से राजगीर में लगातार आयोजित होता आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए इसे राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया है. प्रतिनिधिमंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मेला में कृषि एवं कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी, पशु प्रदर्शनी, विभिन्न सरकारी विभागों और जीविका समूहों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से मकर मेला की परंपरा को नई ऊंचाई मिलती है. एसडीओ आशीष नारायण ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस वर्ष मकर मेला की तैयारी पिछले वर्षों से बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मकर मेला तथा उससे पहले राजगीर महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी तेज की जायेगी. बीते वर्ष आयोजित सभी कार्यक्रम इस बार भी होंगे तथा अतिरिक्त कार्यक्रमों को भी जोड़ा जायेगा, ताकि मेला की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त रूप से उभर सके. प्रतिनिधिमंडल में युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव, पूर्व वार्ड पार्षद श्रवण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel