20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, तीन झड़प

हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव में शराब के सूचना पर छापेमारी करने पहुची उत्पाद थाने की पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प व जमकर पथराव हुआ जिसमें मद्य निषेध थाना के थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

हिलसा़ हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव में शराब के सूचना पर छापेमारी करने पहुची उत्पाद थाने की पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प व जमकर पथराव हुआ जिसमें मद्य निषेध थाना के थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. झड़प में मद्य निषेध थाना हिलसा के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अवर सहायक निरीक्षक निरंजन कुमार एव महिला सिपाही रेखा कुमारी जख्मी है. जानकारी के अनुसार शराब की सूचना पर मद्य निषेध थाना की पुलिस बुधवार की सुवह थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव में छापेमारी करने के लिए गई थी. जहां पुलिस ने एक अधिवक्ता के घर तलाशी लेने की बात कहते ही लोग आग बबूला हो गए. ग्रामीणों के गुस्सा को देख जब पुलिस पीछे हटने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण टूट पड़े और लाठी से प्रहार किया एवं वर्दी भी फाड़ दिया जिसके बाद पुलिस अपनी जान बचा कर भागे. इस झड़प में मद्य निषेध थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अवर सहायक निरीक्षक निरंजन कुमार के अलावे एक महिला सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. मध्य निषेध थाने की पुलिस के साथ झड़प के बाद मद्य निषेध और हिलसा थाने की पुलिस पुनः उक्त गांव में कार्रवाई करने के लिए पहुची जहाँ पुलिस के साथ झड़प करने बाले दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जब लाने लगी तो ग्रामीणों ने फिर टूट पड़े और पुलिस की गाड़ी पर पथराब कर दिया. जहाँ दोनो उपद्रवी को लेकर पुलिस जान बचाकर भागने में सफल रही. ग्रामीणों का आरोप पुलिस की कार्यशैली से थे परेशान

ग्रामीणों का आरोप था कि शराब के नाम पर लोगो को पुलिस बेबजह परेशान कर रही थी. जो लोग शराब के नामों निशान तक नही जानते उनके घर पर भी पुलिस छापेमारी करने पहुची थी. बताया कि जिनके घर मे छापेमारी करने पुलिस पहुची थी वे घर एक अधिवक्ता की थी. वे और उनके परिवार शराब से कोसो दूर रहते हैं लेकिन पुलिस बार बार उन्हें शराब के नाम पर परेशान कर रही थी. बार बार घर पर शराब के नाम पर पुलिस आना उन्हें और उनके परिवार को ग्लानि महसूस हो रहा था. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मद्य निषेध थाना हिलसा के थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह के द्वारा हिलसा थाने में तीन लोगों को नामजद एव 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें