बिहारशरीफ. महानंदपुर कोरई स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के बच्चों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खास रहा. यहां उनके लिए संस्कार जीविका दीदी की रसोाई का शुभारंभ हुआ, जिससे अब उन्हें घर जैसा स्वच्छ और पौष्टिक खाना मिल सकेगा. इस नई रसोई का उद्घाटन जिलाधिकारी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त दीपक मिश्रा और उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी श्री कुमार ने विद्यालय में रह रहे बच्चों से रूबरू बातचीत की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह किया. उन्होंने बच्चों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए एक अहम निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर ही एक स्टेशनरी की दुकान खोली जाए, ताकि बच्चों को कॉपी-किताब जैसी जरूरी चीजों के लिए बाहर भटकना न पड़े. इस आवासीय विद्यालय में फिलहाल 195 बच्चे रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. अब इन सभी बच्चों को चार समय के मेन्यू के हिसाब से पौष्टिक भोजन मिलेगा. 12 कुक दीदियां, 2 सुपरवाइजर, 8 सफाई कर्मी दीदियां की पूरी टीम दो शिफ्टों में काम करके बच्चों के खान-पान की व्यवस्था को बेहतर बनाएगी. संस्कार जीविका दीदी की रसोई का यह कदम बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और संपूर्ण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है .इस अवसर पर जीविका परियोजना प्रबंधक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जीविका के विभिन्न प्रबंधकगण, संस्कार एवं शक्ति सीएलएफ की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दीदियां, लीडर दीदियां एवं अन्य जीविका दीदियों ने उपस्थिति दर्ज कराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

