सरमेरा (नालंदा) लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा, दो दिवसीय माँ शबरी जयंती, रामनवमी, दुर्गापूजा एवं अल्पसंख्यक समुदाय का पर्व ईद को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में बीडीओ रौशन भूषण, सीओ समीना खातून, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी, रितु रंजन कुमार एवं सुभाष यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर अधिकारियों ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को सरकारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. कहा गया कि पुलिस बल के अलावा अपने स्तर से सभी समिति के लोग अपना-अपना वाॅलंटियर तैनात रखेंगे. डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. डीजे एवं किसी भी प्रकार का अश्लील गीत बजाते पकड़े जाने पर डीजे बरामद करने के साथ-साथ डीजे संचालक के अलावा आयोजनकर्ता पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अर्घ्य दिये जाने वाले छठ घाटों की विशेष रूप से साफ सफाई बैरिकेटिंग एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. अर्ध्य के दरमियान छोटे-छोटे बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग के साथ-साथ तैराकी वोलंटियर की उपलब्धता आवश्यक है. छठ घाटों के इर्द-गिर्द पटाखा फोड़ने पर भी प्रतिबंध है. सभी आयोजनकर्ताओं को आयोजन का लाइसेंस लेना अनिवार्य है. खासकर सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा नाच-गान के लिए अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस निर्गत कराना होगा. इसके अलावा ईद पर्व में भी आपसी सामंजस के साथ अपना त्यौहार मनाने और अन्य समुदायों के लोगों को सामंजस बरकरार रखते हुए हिंदू मुस्लिम एकता की नजीर पेश करने की अपील की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार का उपद्रव मचाने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह तत्पर है. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी संध्या कुमारी, विक्रम कुमार, लखन कुमार, राम पुकार सिंह, सरपंच नरेश प्रसाद, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास, बटोरन पासवान, वार्ड पार्षद त्रिपुरारी सिंह, मनोज कुमार, चंदन कुमार, कमाल अनवर, मिनहाज आलम, मोहम्मद हाशिम, सुनील यादव एवं सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है