चंडी. चंडी थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव स्थित सिवाना पर खंधा से पुलिस ने सोमवार को 18 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. युवती के गले पर निशान मिलने के बाद मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. मृतका की पहचान सिंदुआरा गांव निवासी सुरेश पासवान की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के पिता ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे. घर लौटने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. इसके बाद घबराहट में वे शव को जलाने के लिए ग्यासपुर ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में डायल-112 की गाड़ी देखकर डर की वजह से शव को झाड़ियों में फेंककर भाग गए. पिता सुरेश पासवान ने बताया कि सोनी तीन बार मैट्रिक में असफल हो चुकी थी, जिससे वह तनाव में रहती थी. अक्सर कहती थी कि अब वह और नहीं जी पाएगी. इसी तनाव में उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के बीच हालांकि अलग-अलग तरह की बातें चर्चा में हैं़ कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे है़ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फांसी का प्रतीत होता है़ परिवार शव को जलाने के लिए ले जा रहे थे और पुलिस को देखकर उसे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

