19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब एक ही टिकट पर लें राजगीर जू और नेचर सफारी का मजा, यहां जानिए पर्यटकों के लिए क्या-क्या है खास

Bihar News: राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें एक ही टिकट से जू सफारी और नेचर सफारी का आनंद लिया जा सकता है. इस पैकेज में 12 से अधिक रोमांचक गतिविधियां शामिल हैं.

Bihar News: बिहार के पर्यटन स्थल राजगीर में अब पर्यटकों को एक अनोखी सुविधा मिलने वाली है. सफारी प्रशासन की तरफ से शुरू किया गया ‘प्रायोरिटी पैकेज’ पर्यटकों के लिए न सिर्फ समय की बचत कर रहा है, बल्कि उन्हें एक यादगार अनुभव भी प्रदान कर रहा है.

कतारों की समस्या से मुक्ति

पर्यटन स्थल राजगीर आने वाले पर्यटकों की सबसे बड़ी समस्या थी कि यहां विभिन्न गतिविधियों के लिए उन्हें अलग-अलग टिकट लेने और लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. इस नए पैकेज ने लोगों की इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल दिया है. अब पर्यटक सिर्फ एक बार टिकट खरीदकर राजगीर जू और नेचर सफारी के लगभग सभी प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकते हैं.

पैकेज में रोमांचक गतिविधियां

बता दें कि यह कॉम्बो पैकेज रोमांच और मनोरंजन का खजाना है. जू सफारी में प्रवेश के साथ-साथ 180-डिग्री थिएटर, एवियरी और सफारी भ्रमण का आनंद लिया जा सकता है. वहीं, नेचर सफारी में पर्यटकों को ग्लास ब्रिज पर चलने का रोमांचक अनुभव, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, जिप बाइकिंग, राइफल शूटिंग, आर्चरी और वॉल क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का मजा लेने का मौका मिलता है. वहीं इस पैकेज में इसके पूरे परिसर में घूमने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की सुविधा भी उपलब्ध है.

पैकेज की कीमत

जानकारी के अनुसार वयस्कों के लिए इस विशेष पैकेज की कीमत 2000 और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 1000 रुपए तय की गई है. हालांकि, इस सुविधा को सीमित रखा गया है. प्रशासन की तरफ से सुबह 10 बजे और दोपहर 12 बजे के दो स्लॉट फाइनल किए गए हैं. इसमें प्रत्येक के लिए सिर्फ 20 टिकट ही उपलब्ध रहते हैं. यानी, कुल 40 पर्यटक ही एक दिन में इस विशेष पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग

यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं दी गई हैं. पर्यटक चाहें तो ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या सीधे सफारी काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रशिक्षित गाइड की विशेष व्यवस्था

इस पैकेज में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रशिक्षित गाइड की सुविधा भी शामिल है. पूरे भ्रमण के दौरान ये गाइड  पर्यटकों को स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 184 विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई, 21 पर एफआईआर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel